मुलताई _भाजपा कार्यालय कुशाभाऊ ठाकरे भवन पर 15 अगस्त को किया गया ध्वजारोहण

बाबा साहेब की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर गांधी चौक के कार्यक्रम में हुए सम्मिलित

Janta darbaar 24 Jitendra Kapse

मुलताई

भाजपा कार्यालय मुलताई कुशाभाऊ ठाकरे भवन पर 15 अगस्त को किया गया ध्वजारोहण

बाबा साहेब की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर गांधी चौक के कार्यक्रम में हुए सम्मिलित

मुलताई_ स्वतंत्रता दिवस समारोह की हार्दिक शुभकामनाएं बधाई के साथ पूरे हर्ष उल्लास से 15 अगस्त के दिन भाजपा कार्यकर्ताओं द्वारा भारत का 78 वाँ स्वतंत्रता दिवस समारोह मनाया गया। भाजपा मीडिया प्रभारी राघवेंद्र रघुवंशी ने बताया कि सुबह 8 बजे भाजपा कार्यालय मुलताई के कुशाभाऊ ठाकरे भवन के परिसर में मंडल अध्यक्ष गणेश साहू द्वारा ध्वजारोहण किया गया ,जिसके पश्चात नागपुर नाका स्थित भारत रत्न डॉ बाबा साहब भीमराव अंबेडकर जी की प्रतिमा पर विधायक चंद्रशेखर देशमुख, नपा अध्यक्ष वर्षा गढ़ेकर सहित अन्य भाजपा कार्यकर्ताओ ने पुष्पांजलि अर्पित कर उन्हें नमन किया।


जहां से गांधीचौक में जनपद पंचायत मुलताई द्वारा संचालित स्वतंत्रता दिवस कार्यक्रम में शामिल हुए। इस कार्यक्रम की अध्यक्षता जनपद पंचायत अध्यक्ष नान्हीं पिरथीलाल डहारे ने की और वहा उन्होंने ध्वजारोहण किया। इस दौरान उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में भारत सरकार की विभिन्न उपलब्धियों पर चर्चा वहा उपस्थिति नगर की जनता और छात्रों और भाजपा कार्यकर्ताओं से की। इस कार्यक्रम के दौरान शहिद वीर जवानों के परिवार वालो, स्वतंत्रता सेनानियों और मिसा बंदियों का सम्मान भी किया गया। इसके बाद विधायक चंद्रशेखर देशमुख सहित वहा उपस्थित सभी भाजपा पदाधिकारियों ने वहा स्थित राष्ट्रपिता स्वर्गीय महात्मा गांधी जी की प्रतिमा पर जाकर एक एक कर सभी ने माल्यार्पण कर उन्हें नमन किया।


मुलताई विधानसभा के लोकप्रिय विधायक चंद्रशेखर देशमुख, नपा अध्यक्ष वर्षा गढ़ेकर, मुलताई जनपद पंचायत अध्यक्ष नान्ही पिरथीलाल डहारे, भाजपा विधानसभा संयोजक जगदीश पवार, भाजपा जिला उपाध्यक्ष मनीष माथनकर, पार्षद महेंद्र पिल्लू जैन, पंजाबराव चिकाने, अजय यादव, शिल्पा शर्मा, कुसुम मारोती पवार, रितेश विश्वकर्मा साथ ही संगठन के अन्य पदाधिकारी जिनमें कंचन पठाड़े, टी आर बारस्कर, यवनिंद्र जैन, कीर्ति यादव, महेंद्र कास्लेकर, पिरथीलाल डहारे, रवि हारोड़े, प्रमोद रघुवंशी, सुधा परमार, सैफाली पालीवाल, संजय सोनी, रामदास साहू, जगदीश दवंडे, जया जैन, प्रीति जैन, बब्बल सेवतकर, बीरबल डोंगरदीए, सुनील बिहारे, राजू चौबे, मनोज उईके, गौरी सूर्यवंशी, विशाल कोडले, निखिल जैन, बाबा काडूकर, सौरभ दुबे, गगन साहू, अभिषेक खंडेलवाल, धर्मेंद्र नरवरे, भूषण चौधरी, संजू साहू, करण साहू, गोविंद साहू, राहुल साहू सहित अन्य भाजपा कार्यकर्ताओ की उपस्थिति में किया गया।

news portal development company in india
marketmystique
Recent Posts

कलेक्टर श्री सूर्यवंशी ने आगनवाड़ी और माध्यमिक शाला चीखलार में किया औचक निरीक्षण

बच्चों से पाठ्य पुस्तक के प्रश्न पूछकर शैक्षणिक गुणवत्ता को परखा

सुभाष हायर सेकेंडरी स्कूल परिसर में व्यवस्थाएं सुधारने के निर्देश