छिन्दवाड़ा_कांग्रेस सेवादल के संस्थापक डॉ.एन.एस.हार्डीकर की पुण्यतिथि पर श्रद्धांसुमन अर्पित कर दी श्रद्धांजलि दी

Janta darbaar 24 Jitendra Kapse


छिन्दवाड़ा_कांग्रेस सेवादल के संस्थापक डॉ.एन.एस.हार्डीकर की पुण्यतिथि पर श्रद्धांसुमन अर्पित कर दी श्रद्धांजलि दी

छिन्दवाड़ा :- जिला कांग्रेस सेवादल के द्वारा आज कांग्रेस भवन में कांग्रेस सेवादल के संस्थापक डॉ.एन.एस.हार्डीकर जी की पुण्यतिथि पर उनकी छायाचित्र पर फूल माला अर्पण कर दी गई श्रद्धांजली उनके जीवन के संबंध में कपाले जी ने बताया कि डॉ. हार्डीकर जी का जन्म 7 मई 1889 को कर्नाटक प्रदेश में हुआ था । डॉ.एन.एस.हार्डीकर पूरे देश में राष्ट्रीय स्वयंसेवी संस्था हिन्दुस्तानी सेवादल के निर्माता के तौर पर जाने जाते है । उनका जन्म एक मध्यम परिवार में हुआ था भारत सरकार ने उन्हें उनकी सेवाओं के अनुरूप 1960 में पदमश्री की उपाधि देकर भारत सरकार द्वारा सम्मानित किया गया था और अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के द्वारा1952 ,1962 तक राज्यसभा का सदस्य नियुक्त किया गया था 26 अगस्त 1975 को उनका कर्नाटक में निधन हो गया था। उनके निधन के बाद भी उनके निर्देश कार्य तथा सादगी पूर्ण जीवन से हमें देश के लिए समर्पण की प्रेरणा मिलते रहेगी। माननीय कमलनाथ जी के द्वारा दिये गये निर्देश और पूर्व सांसद नकुलनाथ जी के आदेशों के अनुसार यह संगठन सेवा कर्त्तव्य समर्पण एवं अनुशासन भावना के अनुसार अपने सभी कार्यकर्ताओं के स्तर पर कांग्रेस की मजबूती के लिए तथा स्वतंत्र भारत की राजनीतिक सामाजिक एवं आर्थिक मजबूती के लिए हर संभव योगदान देता रहेगा। इस अवसर पर कांग्रेस सेवादल के पदाधिकारियों ने शपथ ली कि हम सब एक नई मंजिल का सफर कर रहे है जिसका मतलब है कि हमें नई चुनौतियों का सामना करना होगा और आने वाली पीढ़ियों को अपने अतीत कि ऐतिहासिक पृष्ठभूमि की उपलब्धियों (उपलब्धियों ) से अवगत कराना होगा और नई चुनौतियों का मुकाबला करने के लिए तैयार रहने के लिए संकल्प लेना होगा इस कठिन परीक्षा में कांग्रेस सेवादल कमलनाथ जी एवं नकुलनाथ जी के नेतृत्व में एक नई दिशा एवं
नया उद्देश्य एवं नया जीवन नया रूप लेकर आगे बढेगा । इस अवसर पर कांग्रेस सेवादल के पदाधिकारी उपस्थित थे सुरेश कपाले ,बलराम सिंह चौहान ,डॉ.शबाना यास्मीन खान ,देशराज बारसकर ,राजेश धुर्वे ,गजानंद जी खिरेकर जी, मुन्ना धुर्वे ,हेमबाबू सिंह राजपूत ,कादिर मंसूरी , सलीका कडयाम ,नूरजहाँ ,सिन्ध यादव,अर्चना ,फिरोज खान ,अर्जुन बघेल ,धीरज घोघे ,सैयद सहनावाज अली , निर्मला पहाडे़ आदि कार्यकर्ता उपस्थित थे।

news portal development company in india
marketmystique
Recent Posts