मुलताई _बिजली विभाग के अधिकारी से विधायक चंद्रशेखर देशमुख ने की चर्चा। मीटर केवाईसी को सरल किया जाए, जनता को न हो परेशानी, जनता को सहयोग किया जाए

Janta darbar 24 Jitendra Kapse

बिजली विभाग के अधिकारी से विधायक चंद्रशेखर देशमुख ने की चर्चा। मीटर केवाईसी को सरल किया जाए, जनता को न हो परेशानी, जनता को सहयोग किया जाए

मुलताई_क्षेत्र की जनता के बीच लगातार सक्रिय मुलताई विधानसभा के लोकप्रिय विधायक चंद्रशेखर देशमुख को जानकारी मिली कि बिजली मीटर केवाईसी को लेकर जनता को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा हैं, तो विधायक चंद्रशेखर देशमुख ने तत्काल इस विषय पर संज्ञान लेते हुए आज बिजली विभाग के अधिकारी से मिलकर उनसे इन समस्याओं से अवगत कराकर इस पर त्वरित समाधान करने को कहा। विधायक ने कहा कि मीटर केवाईसी को सरल बनाया जाए ताकि क्षेत्र की जनता को परेशानियों का सामना न करना पड़े। इतना ही नहीं विधायक ने कहा कि केवाईसी के दौरान विभाग के कर्मचारी जनता का आवश्यक सहयोग करे। इस विषय पर बिजली विभाग के अधिकारी ने विधायक चंद्रशेखर देशमुख को आश्वासन दिया कि इन सारी समस्यायों का शीघ्र समाधान किया जायेगा और केवाईसी को सरल कर जनता का सहयोग किया जाएगा। इस चर्चा के दौरान भाजपा नगर मंडल अध्यक्ष गणेश साहू, भाजपा वरिष्ठ नेता राजेश पाठक, भाजपा जुग्गी झोपड़ी प्रकोष्ठ के जिला संयोजक श्यामू ढोमने और अभिषेक खंडेलवाल की उपस्थिति रही।

news portal development company in india
marketmystique
Recent Posts