नये सिरे से होगा कांग्रेस संगठन का गठन – श्री चौधरी

Janta darbar 24 Jitendra Kapse 7414977171

नये सिरे से होगा कांग्रेस संगठन का गठन – श्री चौधरी

मुलताई_बुधवार नगर में पूर्व मंत्री सुखदेव पांसे एवं कांग्रेसी कार्यकर्ता एवं पदाधिकारी द्वारा अखिल भारतीय कांग्रेस के सचिव एवं विधायक आनंद चौधरी के मुलताई प्रथम आगमन पर शॉल एवं मॉ ताप्ती का छायाचित्र भेंट कर स्वागत किया गया, जिसमें श्री चौधरी ने कांग्रेसी कार्यकर्ताओं से मुलाकात कर कहा कि शीघ्र ही कांग्रेस पार्टी में नये सिरे से संगठन का गठन किया जाएंगा तथा जो जवाबदार पदाधिकारी है उनका यह कर्तव्य है कि स्थानीय स्तर पर छोटी-छोटी बैठकें लेकर कांग्रेस की विचारधारा प्रारंभ से लेकर अभी तक तथा धर्म निर्पेक्षता एवं समाजवाद, निजीकरण, पूंजीवाद इत्यादि के बारे में आम जनों एवं कार्यकर्ताओं को विस्तार से बताये। इस अवसर पर पूर्व मंत्री श्री सुखदेव पांसे ने संबोधित करते हुए कहा कि हमे धैर्य बनाये रखना है आने वाला समय कांग्रेस का ही है अतः बिल्कुल भी विचलित न होवें।

बैठक के उपरांत श्री आनंद चौधरी विधायक, पूर्व मंत्री सुखदेव पांसे एवं कांग्रेस कार्यकर्ता मॉ ताप्ती मंदिर पहंचे जहां उन्होंने मॉ ताप्ती की पूजा अर्चना कर क्षेत्र की खुशहाली की कामना की। इसके पश्चात श्री चौधरी एवं पूर्व मंत्री सुखदेव पांसे जिला स्तरीय कांग्रेस संगठन की बैठक में शामिल होने बैतूल पहंुचे। इस अवसर पर किशोर सिंह परिहार, हॉजी शमीम खान, प्रहलाद सिंह परमार, शिवकुमार माहोरे, सुमित शिवहरे, नितेश साहू, शेख जाकिर, पवन पण्डाग्रे, आशीष जैन, संदीप सोनी, भिवजी पंवार, किशोर देशमुख, मंचितराव गीद, अरूण यादव, निलेश साबले, बाबाराव ठाकरे, हैबत साकरे, नामदेव हरसुले, पिंटू ठाकरे, नवनीत चंदेल, मारोतराव कनाठे, लोकेश यादव, भूवन साहू, यशवंत बोड़खे, महेश नागले, रविन्द्र देशमुख, चिंटू राउत, आशीष सोनी, संदीप सोनी, प्रकाश सेवतकर, समीर खान, सहित भारी संख्या में कांग्रेसी कार्यकर्ता एवं पदाधिकारी उपस्थित थे।

news portal development company in india
marketmystique
Recent Posts

कलेक्टर श्री सूर्यवंशी ने आगनवाड़ी और माध्यमिक शाला चीखलार में किया औचक निरीक्षण

बच्चों से पाठ्य पुस्तक के प्रश्न पूछकर शैक्षणिक गुणवत्ता को परखा

सुभाष हायर सेकेंडरी स्कूल परिसर में व्यवस्थाएं सुधारने के निर्देश