
श्री पांसे ने किया डॉ. बाबा साहेब अंबेडकर एवं बिरसा मुंडा की प्रतिमा का अनावरण
मुलताई। शुक्रवार म.प्र. कांग्रेस कमेटी उपाध्यक्ष एवं पूर्व केबीनेट मंत्री सुखदेव पांसे प्रभात पट्टन विकास खण्ड के ग्राम सोमगढ़ में आयोजित डॉ. बाबा साहेब अंबेडकर एवं बिरसा मुंडा के प्रतिमा अनावरण कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में शामिल हुए। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए श्री पांसे ने कहा कि संविधान के शिल्पकार बाबा साहेब अंबेडकर ने अपने जीवन में संघर्ष के कर शोषित पीड़ित लोगों के उत्थान के लिए जो प्रयास किये थे उसके हम सब उनके ऋणी रहेंगे। डॉ. अंबेडकर के विचार आज भी प्रासंगिक है तथा बिरसा मुंडा एक भारतीय आदिवासी स्वतंत्रता सेनानी थे उन्होंने ब्रिटिश शासन के बढ़ते जुल्म के खिलाफ कम उम्र में ही अंग्रेजों के खिलाफ विद्रोह कर दिया, उनका प्रभाव इतना था कि अंग्रेज सरकार ने उनकी गिरफतारी के लिए इनाम की घोषणा कर दी थी। वे दुनिया के ऐसे पहले लोक नायक थे, जिन्होंने स्वतंत्रता आंदोलन के साथ साथ समाज सुधार की बात की। इस अवसर पर कार्यक्रम में जिला पंचायत सदस्य श्रीमती सरस्वती नागले, हैबतराव साकरे, नामदेव हरसुले, संतू सूर्यवंशी, दौलत बिहारे, मनीराम टेलर, रमेश भलावी, सुंदर कुमरे, सुखदेव कंगाली, नरेन्द्र बेले, संजू नागले, सुनिल भलावी सहित सैकड़ों ग्रामीण उपस्थित थे।
