Janta darbar 24 Jitendra Kapse
नगर के वीआईपी स्कूल में 5 एमपी बालिका बटालियन एनसीसी के कैडेट्स ने शहिद स्मारक बस स्टैंड पर मनाया एनसीसी दिवस
बैतूल _ मुलताई नगर के वीआईपी स्कूल के 5 एमपी बालिका बटालियन एनसीसी के कैडेट्स ने नगर के शहिद स्मारक बस स्टैंड पर मनाया एनसीसी दिवस, एनसीसी निदेशालय समूह मुख्यालय एवं यूनिट स्तर नर्मदा पुरम कर्नल दिनेश कनोजिया के आदेश की परिपालन में वसंत इंटरनेशनल पब्लिक स्कूल मुलताई में 5 एमपी बालिका बटालियन एनसीसी के तत्वाधान में एनसीसी दिवस हर्षोल्लाह से मनाया गया, कार्यक्रम सेक्रेटरी प्रदीप डांगे, प्राचार्य नीतू शर्मा, एनसीसी अधिकारी आशा चिकाने, शिक्षिका रूपा कुशवाहा और सभी स्कूल स्टाफ की उपस्थिति में संपन्न हुआ, एनसीसी दिवस के अवसर पर निबंध प्रतियोगिता चित्रकला का आयोजन किया गया, कार्यक्रम में कैडेट यशस्वी कौशिक और अंजली धड़ासे के द्वारा सभी को स्वच्छता पर शपथ दिलाई गई।
वहीं एनसीसी अधिकारी आशा चिकाने ने एनसीसी के महत्व को समझाया और राष्ट्र के लिए उपयोगिता को बताया। सेक्रेटरी प्रदीप डांगे ने कहा एनसीसी से सभी बच्चों में अनुशासन, देश प्रेम और राष्ट्रीय हित की भावना जागरूक होती है इसके बाद सभी ने मिलकर बस स्टैंड पर स्थित शहीद मनोज चौरे के स्मारक पर माल्यार्पण किया और ध्वज को सलामी दी तत्पश्चात सभी केडेट्स ने स्वच्छता पर एक नुक्कड़ नाटक प्रस्तुत किया, नाटक के माध्यम से सभी ने यह बताया कि स्वच्छता रखना हम सभी की जिम्मेदारी है कार्यक्रम में कैडेट माहीका झाडे,मुस्कान, अदिति भार्गव, ईशा, दिव्यांशी कुंभारे,जयश्री हिंगवे, समस्त स्कूल स्टाफ एनसीसी कडेट्स एवं दर्शक लोग बड़ी संख्या में उपस्थित थे।
जनता दरबार ट्वेंटी फोर के लिए एडिटर इन चीफ जितेंद्र कापसे की खास रिपोर्ट