प्रोग्रेसिव पेंशनर्स एसोसिएशन तहसील शाखा मुलताई की मासिक बैठक ग्राम चिकली कला में हुई सम्पन्न

Janta darbar 24 Jitendra Kapse 741497171

प्रोग्रेसिव पेंशनर्स एसोसिएशन तहसील शाखा मुलताई की मासिक बैठक ग्राम चिकली कला में हुई सम्पन्न

मुलताई_ दिनांक 4 जनवरी 2025 को प्रोग्रेसिव पेंशनर्स एसोसिएशन तहसील शाखा मुलताई की मासिक बैठक ग्राम चिकली कला में संगठन के जिला अध्यक्ष रामचरण जी साहू जिला सचिव हजारे जी जिला प्रवक्ता एल एस तुरिया की विशेष उपस्थिति में तथा कोमल सिंह सरोज की अध्यक्षता में संपन्न हुई!
सर्वप्रथम बैठक में बैतूल से पधारे  पदाधिकारियों का पुष्पहार से स्वागत किया गया तत्पश्चात संगठन के जिला सचिव श्री हजारे जी ने संगठन की उपलब्धियां से सदस्यों को अवगत कराया साथ ही जिन सदस्यों की पेंशन संबंधी समस्याओं को तहसील शाखा के माध्यम से जिला कार्यालय निराकरण की कार्रवाई करने हेतू भेजने का आग्रह किया! जिला अध्यक्ष रामचरण साहू ने संघ की उपलब्धियां को बताते हुए संघ में सदस्यता अभियान अधिक से अधिक बढ़ाने पर जोर दिया ताकि सदस्यों की समस्याओं का निराकरण किया जा सके! तहसील शाखा के अध्यक्ष निर्भय सिंह रघुवंशी ने तहसील स्तर पर पेंशनर्स हेतु कार्यालय बनाने के लिए राजस्व विभाग से जमीन आबंटन करने तथा उक्त जमीन पर कार्यालय बनाने का सुझाव रखा जिसका सभी उपस्थित सदस्यों ने प्रस्ताव पारित किया!
बैठक में मुख्य रूप से नंदनसिंह वर्मा, इंदलसिंह, विनायकराव आठनेरे, संतोष सिंह तुरिया, शिवशंकर सरोदे, भूपेंद्र डोंगरदिए, सहदेव पाटिल, लक्ष्मण नागले, मुरली उबनारे, शिवचरण तुरिया आदि सदस्यों की उपस्थिति रही!

news portal development company in india
marketmystique
Recent Posts