वायगांव में रक्त दान शिविर में 30 युनिट रक्त संग्रहित

Janta darbar 24 Jitendra Kapse 7414977171

*वायगांव में रक्त दान शिविर में 30 युनिट रक्त संग्रहित* 

मुल्ताई _ प्रभात पट्टन तहसील के ग्राम वायगाव में श्री राम मंदिर समिति श्री क्षेत्र वायगाव द्वारा श्री राम मंदिर परिसर में अयोध्या में प्रभु श्री राम की प्राण प्रतिष्ठा के 1 वर्ष पूर्ण होने के शुभ अवसर पर भव्य रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया ।

ग्राम के दुर्गेश कुमार भोयरे ने बताया यह आयोजन लगातार 5 वर्षों से समिति द्वारा किया जा रहा है, यह रक्तदान शिविर का छटवां वर्ष है इस वर्ष लगभग 30 युवाओं ने रक्त का दान किया जिसमें चार महिलाएं एवं 26 युवा साथियों ने भाग लिया जिसमें मंदिर समिति के अध्यक्ष श्री पंढरीनाथ पाटणकर द्वारा लगातार 11वीं बार रक्तदान किया गया, रक्तदान करने वाले युवाओं में भारी उत्साह था साथ ही हमारे रक्तदान करने से किसी की जान भी बच सकती है, ऐसी प्रेरणा लेते हुए युवाओं ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया समिति अध्यक्ष ने बताया कि भविष्य में भी रक्तदान शिविर का आयोजन होते रहेगा,

*रक्तदान शिविर में मासोद अस्पताल से डॉ विवेक बारस्कर ,श्रीमती पूजा गायकवाड, एवं बैतूल से मुकेश कमरे की टेक्नीशियन राजेश बोरखेडे, निलेश जावलकर, विशाल लोखंडे ,संतो इवने, जनपद सदस्या जयश्री पाटणकर,उपसरपंच संजू लिखितकर ,सहसचिव अजय निराटकर ,युवा साथी रवि बोहरपी* अपने पूरे युवा साथियों को लेकर रक्तदान कराया श्री राम मंदिर समिति को रक्त क्रांति सम्मान से भी सम्मानित किया गया।

news portal development company in india
marketmystique
Recent Posts

जिले में शराब के निर्धारित मूल्य से अधिक विक्रय पर सख्ती, कलेक्टर ने अधिकृत ठेकेदारों को दी सख्त हिदायत

अवैध रूप से शराब के विक्रय और परिवहन पर कड़ी कार्यवाही की जाएं

लापरवाही पर आबकारी अमले के खिलाफ होगी निलंबन की कार्यवाही