गणतंत्र दिवस के शुभ अवसर पर रविवार रेलवे ग्राउंड आमला पर फुटबॉल का मैत्री मैच

Janta darbar 24 आमला से कमलेश माकोड़े की रिपोर्ट

गणतंत्र दिवस के शुभ अवसर पर रविवार रेलवे ग्राउंड आमला पर फुटबॉल का मैत्री मैच

बैतूल_ आमला में गणतंत्र दिवस के उपलक्ष में खेला गया मैत्री मैच अंडर 16 वर्ग में आदिवासी क्लब टेमनी बैतूल और सेंटर रेलवे आमला के मध्य खेला गया, इस मैच में मुख्य अतिथि रेलवे आमला के ADEN ए के पाटिल ,इंस्टीट्यूट सचिव सतीश मीणा ,मनोज उड़कले ,अशोक झा शिवपाल उबनारे अधिवक्ता ,कोच हमिद खान ,निक्की कावड़कर ,विनोद सिसोदिया ,जगदीश यादव ,जोगेंद्र सिंह ठाकुर ,हरीश मालवीय ,अन्नू यादव ,राजू गार्गव ,पीयूष यादव ,राजू गार्गव ने खिलाड़ियों का उत्साह वर्धन किया, इस अवसर पर श्री पाटिल ने खिलाड़ियों को खेल भावना से खेल खेलना चाहिए ,खेल से शरीर स्वस्थ होता है, खेल खेलने से अनुशासन की भावना जाग्रत होती स्वस्थ शरीर में स्वस्थ मस्तिष्क का वास होता है जो व्यक्तित्व विकाश में बहुत सहायक होता है, आप सभी के उज्ज्वल भविष्य की शुभकामनाएं आप अपने परिवार का  शहर का  जिले का  प्रदेश का एवं राष्ट्र का नाम रोशन करे  खिलाड़ियों को अन्य अतिथियों ने भी संबोधित किया एवं खिलाड़ियों को मोटिवेशन प्रदान किया ।
,मैच का आंखों देखा हाल शहर के जाने माने कॉमेंटेटर अशोक झा ने किया एवं आभार सचिव सतीश मीणा ने किया
मैच बहुत ही रोमांचक हुआ मैच मध्यांतर तक 1 1गोल की बराबरी पर रहा मध्यांतर के बाद के अंतिम समय में  आदिवासी क्लब ने दूसरा गोल कर मैच में 2 1 की बढ़त बना कर मैच जीत लिया  अतिथियों द्वारा विजेता एवं उप विजेता टीम को ट्रॉफी बाटी एवं खिलाड़ियों को मेडल पहनाकर प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया गया इस अवसर पर रेलवे कर्मचारी एवं बड़ी संख्या में दर्शकगण उपस्थित रहे।

news portal development company in india
marketmystique
Recent Posts