केपिटल स्कूल में हुआ भव्य प्रवेश उत्सव का आयोजन

Janta darbar24 आमला से कमलेश माकोड़े की रिपोर्ट

केपिटल स्कूल में हुआ भव्य प्रवेश उत्सव का आयोजन

आमला। केपीटल पब्लिक हाई स्कूल आमला में प्रवेश उत्सव का आयोजन किया गया । इस प्रवेश उत्सव में भव्यता प्रदान करने का कार्य बच्चों के पालकों ने किया ।
सभी पालकों को विधालय प्रबंधन द्वारा पहले से सूचना दे दी गई थी कि विधालय में प्रवेश उत्सव का आयोजन होगा जिसका प्रतिफल हुआ कि सभी पालकों ने इस प्रवेश उत्सव में बढ़ चढ़कर हिस्सा  लिया ।जिससे बच्चों में भी उत्साह  का माहौल था ,विधालय के समस्त शिक्षक साथियों ने भी बच्चों के साथ पूरे उत्साह से प्रवेश उत्सव का आनंद लिया ।कार्यक्रम में  प्रमुख रूप से विधालय के संचालक श्री राजेश चौकीकर, प्राचार्य श्री बलवंत  देशमुख ,देवेंद्र सोनी , आरिफ खान , अर्चना दौड़के कल्पना डोंगरे , नीलू पवार ,ममता सोनपुरै आदि उपस्थित थे

news portal development company in india
marketmystique
Recent Posts