Janta darbar24 आमला से कमलेश माकोड़े की रिपोर्ट
पुस्तक मेले का हुआ भव्य शुभारंभ,शिक्षा को मिलेगा नया आयाम”
आमला:- शासकीय कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय में आयोजित पुस्तक मेले का शुभारंभ क्षेत्रीय विधायक श्री योगेश पंडाग्रे ने फीता काटकर किया। इस अवसर पर नगर के प्रतिष्ठित पुस्तक विक्रेताओं, स्टेशनरी एवं ड्रेस विक्रेताओं ने अपनी दुकानों के माध्यम से मेले को भव्य स्वरूप प्रदान किया। मेले में कक्षा नर्सरी से 12वीं तक की पाठ्यपुस्तकें, शैक्षणिक सामग्री, कॉपियां, ड्रेस एवं अन्य आवश्यक वस्तुएं रियायती दरों पर उपलब्ध कराई गई हैं।
विधायक श्री पंडाग्रे ने नागरिकों से अपील की कि वे इस मेले का लाभ उठाकर बच्चों के लिए उत्तम शैक्षणिक सामग्री क्रय करें। उन्होंने स्थानीय प्रशासन एवं शिक्षा विभाग की इस पहल की सराहना की और आश्वासन दिया कि भविष्य में भी विद्यार्थियों के लिए आवश्यक सुविधाओं की पूर्ति हेतु निरंतर प्रयास किए जाएंगे।
इस अवसर पर अनुविभागीय अधिकारी (एसडीएम) श्री शैलेंद्र बडोनिया ने कहा कि शासन विद्यार्थियों और नागरिकों की सुविधा के लिए शिक्षा को बेहतर बनाने हेतु हरसंभव प्रयास करेगा। विधायक श्री पंडाग्रे ने “स्कूल चले हम” अभियान के अंतर्गत बच्चों को शुभकामनाएं दीं और निशुल्क पुस्तक वितरण किया। उन्होंने कन्या शाला में विद्यार्थियों की बढ़ती संख्या को देखते हुए अतिरिक्त कक्षों की स्वीकृति का आश्वासन भी दिया।
विकासखंड शिक्षा अधिकारी श्री एल.एन. प्रजापति ने अपने उद्बोधन में बताया कि यह पहली बार है जब विद्यार्थियों की सुविधा हेतु पुस्तक मेले का आयोजन किया गया है, और भविष्य में भी ऐसे प्रयास जारी रहेंगे।
मेले के शुभारंभ अवसर पर नायब तहसीलदार श्री श्याम बिहारी समैले, बीआरसी मनीष धोटे, मुख्य नगर पालिका अधिकारी वीरेंद्र तिवारी, भाजपा मंडल अध्यक्ष रामकिशोर देशमुख, पार्षद ओमवती विश्वकर्मा, काशीबाई शेषकर, श्रीमती सपना सोनी, व्यापारी संघ अध्यक्ष श्री अनिल सोनी, व्यापारी प्रकोष्ठ सदस्य श्री संजय साहू, हेमंत गुबरानी, पप्पू ठाकुर, मयूर सूरजेकर एवं मनोज विश्वकर्मा सहित अन्य गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे।
यह पुस्तक मेला न केवल विद्यार्थियों के लिए उपयोगी सिद्ध होगा, बल्कि यह शिक्षा के प्रति जागरूकता बढ़ाने का भी एक महत्वपूर्ण कदम है।
