Janta darbar24 Jitendra Kapse 7414977171
विधायक चंद्रशेखर देशमुख के प्रयासों से विधानसभा क्षेत्र मुलताई को कुल रुपए 22.96 करोड़ की लागत से तीन और डैमो की मिली सौगात ! कुल 2210 एकड़ भूमि सिंचित होगी
मुलताई; अपने नवीन कार्यकाल में विधानसभा क्षेत्र मुलताई को अब तक 10 डैमो की स्वीकृति दिलाने वाले लोकप्रिय नेता विधायक चंद्रशेखर देशमुख के प्रयासों से विधानसभा क्षेत्र मुलताई को कुल रुपए 22.96 करोड़ की लागत से तीन और नए डैमो की स्वीकृति प्राप्त हुई जिससे कुल 894 हैक्टेयर ( 2210 एकड़) भूमि सिंचित होगी। इस प्रकार अपने नवीन कार्यकाल में विधायक द्वारा अबतक कुल 13 डैमो की स्वीकृति दिलाने का काम किया गया हैं। विधानसभा क्षेत्र मुलताई के नागाढाना डैम द्वारा कुल रुपए 11 करोड़ 25 लाख 6 हजार की लागत से कुल 402 हैक्टेयर भूमि सिंचित होगी, बिछुआ डैम द्वारा कुल रुपए 6 करोड़ 78 लाख 9 हजार की लागत से कुल 230 हैक्टेयर भूमि सिंचित होगी वहीं खोदरीढाना डैम द्वारा कुल रुपए 4 करोड़ 91 लाख 45 हजार की लागत से कुल 262 हैक्टेयर भूमि सिंचित होगी।
विधानसभा क्षेत्र के विकास के लिए प्रतिबद्ध विधायक चंद्रशेखर देशमुख से लंबे समय से क्षेत्र वासियों द्वारा डैम की मांग की जाते रही हैं जिसे पूरा कर जहां विधायक चंद्रशेखर देशमुख द्वारा किसानों के कृषि क्षेत्र के लिए सिंचाई सुविधा सुनिश्चित करने का काम किया गया हैं, वही ग्रामीण अंचलों के लिए पेयजल की आपूर्ति सुनिश्चित कर पीने के पानी के संकट को दूर करने का काम भी किया गया हैं। इस प्रकार एक के बाद एक डैम की स्वीकृति दिलाकर विधायक चंद्रशेखर देशमुख द्वारा क्षेत्र को विकास के नए पथ पर अग्रसर करने का प्रयास किया गया हैं। विदित हो की यहां नए डैम आदिवासी ग्रामीण क्षेत्रों के लिए स्वीकृत हुए हैं। नए डैम की स्वीकृति से ग्रामीण क्षेत्रों में खुशी का माहौल हैं। ग्रामीण वासियों द्वारा विधायक का धन्यवाद आभार प्रकट किया गया हैं।
विधायक चंद्रशेखर देशमुख ने नए डैमो की स्वीकृति पर मुख्यमंत्री मोहन यादव, मध्यप्रदेश सरकार में जल संसाधन मंत्री तुलसीराम सिलावट और बैतूल जिला प्रभारी मंत्री नरेंद्र शिवाजी पटेल का आभार जताया हैं। विधायक चंद्रशेखर देशमुख ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी की केंद्र और प्रदेश की डबल इंजन की सरकार देश और प्रदेश में विकास के नए नए आयाम स्थापित कर रही हैं। उन्होंने आगे कहा हमारे लिए राजनीति जनसेवा का एक माध्यम हैं। हमारा लक्ष्य प्रत्येक वर्ग का विकास करना हैं। इन डैमो की स्वीकृति से निसंदेह किसानों का कृषि रकबा बढ़ेगा जिससे उनकी आय में वृद्धि होगी और क्षेत्र का विकास होगा।
राघवेंद्र रघुवंशी
भाजपा नगर मंडल महामंत्री मुलताई
