Jantadarbar24 छिंदवाड़ा से सुनीता सोमकुवर की रिपोर्ट
महंगाई के खिलाफ कांग्रेस सेवा दल का धरना प्रदर्शन
जलकर, मकान कर और गैस सिलेंडर की कीमतों में वृद्धि के विरोध में इंदिरा चौराहा पर दिया धरना
छिंदवाड़ा – बढ़ती महंगाई के खिलाफ जिले में कांग्रेस सेवा दल ने मोर्चा खोल दिया है। मंगलवार को जिला कांग्रेस सेवा दल एवं नगर कांग्रेस सेवा दल के सभी पदाधिकारियों ने इंदिरा चौराहा स्थित इंदिरा गांधी की प्रतिमा के समक्ष धरना प्रदर्शन कर विरोध जताया। धरना का मुख्य उद्देश्य नगर निगम द्वारा जलकर एवं मकान कर में की गई वृद्धि और केंद्र सरकार द्वारा घरेलू गैस सिलेंडर की कीमतों में 50 रुपये की बढ़ोतरी के खिलाफ आवाज उठाना था।
स्थानीय टैक्स में भारी बढ़ोतरी से जनता त्रस्त
नगर निगम द्वारा हाल ही में जलकर की दर 175 रुपये से बढ़ाकर 260 रुपये कर दी गई है, वहीं मकान कर में भी 10 प्रतिशत की वृद्धि की गई है। इन फैसलों से आम नागरिकों की जेब पर अतिरिक्त बोझ पड़ा है। सेवादल पदाधिकारियों का कहना है कि यह निर्णय बिना जनसुनवाई और आम सहमति के लिया गया है, जो पूरी तरह अनुचित है।
गैस सिलेंडर की कीमतों में बढ़ोतरी को बताया गरीब विरोधी कदम
केंद्र सरकार द्वारा घरेलू गैस सिलेंडर की कीमत में ₹50 की वृद्धि एवं उज्ज्वला योजना के तहत मिलने वाले सिलेंडरों पर भी बढ़ी कीमत को लेकर सेवादल पदाधिकारियों ने तीखी आपत्ति जताई। उनका कहना है कि इन निर्णयों से गरीब और मध्यमवर्गीय परिवारों का घरेलू बजट पूरी तरह बिगड़ गया है।
पदाधिकारियों ने रखे विचार, मांगा निर्णय वापसी का
धरने के दौरान सभी सेवादल पदाधिकारियों ने अपने-अपने विचार जनता के समक्ष रखे।
इस अवसर पर जिला कांग्रेस सेवा दल अध्यक्ष सुरेश कपाले ने कहा,
“जब से केंद्र में भाजपा सरकार आई है, महंगाई ने आम जनता की कमर तोड़ दी है। गैस सिलेंडर की कीमतें लगातार बढ़ रही हैं और उज्ज्वला योजना के लाभार्थियों को भी अब राहत नहीं मिल रही।”
नगर अध्यक्ष बलराम सिंह चौहान ने कहा,
“केंद्र सरकार महिलाओं एवं आम नागरिकों की समस्याओं को नजरअंदाज कर रही है। अब समय है कि जनता की आवाज बुलंद की जाए।”
धरने में भारी संख्या में सेवादल पदाधिकारी रहे मौजूद
धरना प्रदर्शन में बड़ी संख्या में कांग्रेस सेवा दल पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता शामिल हुए। प्रमुख रूप से राकेश मरकाम, दीपक बाजपेई, हेम बाबू सिंह राजपूत, गजेंद्र इंदौरकर, शेषराव उईके, रमेश बेले, राजेश धुर्वे, देशराज भास्कर, मुन्ना धुर्वे, नफीस कश्मीरी, कादिर मंसूरी, कमलेश सातपुते, गजानन खेरेकर, कमलेश जैन, बसोडी परतेती, संजय विश्वकर्मा, सतीश डेहरिया, विक्रम बंदेवार, मनोज डेहरिया, प्रमोद टेकड़े, दिवाकर बोरकर, डॉ. शबाना यास्मीन खान, सीमा शुक्ला, वीणा जैन, साधना बोरकर, सिंधु यादव, रश्मि धुर्वे, प्रशांत विश्वकर्मा, सुजीत विश्वकर्मा, राहुल कहार, आदित्य जायसवाल सहित कई अन्य पदाधिकारी मौजूद रहे।
मांग की गई—जनविरोधी निर्णय तुरंत वापस लिए जाएं
सेवादल ने स्पष्ट किया कि अगर जल्द ही जलकर, मकान कर एवं गैस सिलेंडर की कीमतों में बढ़ोतरी को वापस नहीं लिया गया, तो आगे और उग्र आंदोलन किया जाएगा।