Janta darbar24 आमला से कमलेश माकोड़े की रिपोर्ट
आमला में नगर पालिका परिषद आमला एवं रेलवे इंस्टिट्यूट के तत्वाधान में रात्रि कालीन टेनिस बॉल क्रिकेट प्रतियोगिता
आमला आमला में क्रिकेट प्रतियोगिता का आयोजन किया गया यह आयोजन नगर पालिका एवं रेलवे इंस्टिट्यूट के तत्वाधान में टेनिस बाल से खेला जाएगा रेलवे ग्राउंड में किया गया टूर्नामेंट में 10 ऑनर द्वारा 10 टीम सनी भंमरकर द्वारा सनी 11, नितिन गाडरे द्वारा नितिन गादरे फ्रेंड्स क्लब, प्रदीप कोकाटे साईं आराधना iti, शेख आबिद नवाब बॉयज, सतीश मीना गुलशन रेलवे, विकास उईके टेंट एसोसिएशन, नितेश यादव महाकाल बोरी, विजय पाटिल आदर्श इलेवन, सुधीर सोनी बोरदही इलेवन, फैजान खान KGN 11 का चयन कर पूरे जिले के 15 15 खिलाड़ियों की टीम बनाई गई जिसका शुभारंभ क्षेत्र के लाडले विधायक डॉ योगेश पंडाग्रे आमला नगर पालिका परिषद अध्यक्ष नितिन गाडरे सारणी नगर पालिका अध्यक्ष किशोर बर्दे आमला नगर पालिका उपाध्यक्ष किशोर माथनकर सारणी नगर पालिका उपाध्यक्ष जगदीश पवार पार्षद अलका मानकर पद्मनी भंमरकर, संजय राठौर सुनील उईके अमित हुरमाडे राकेश घमोड़े शैलेंद्र राठौर रोमी बिल्गे मयूर सुरजेकर आदि उपस्थित रहे।
