वारुणी रावत ने राष्ट्रीय खो-खो प्रतियोगिता में किया आमला का नाम रोशन

Janta darbar24 आमला से कमलेश माकोड़े की रिपोर्ट

वारुणी रावत ने राष्ट्रीय खो-खो प्रतियोगिता में किया आमला का नाम रोशन

आमला। पीएम श्री केन्द्रीय विद्यालय, वायुसेना स्थल आमला की छात्रा वारुणी रावत ने अपने उत्कृष्ट खेल कौशल से समूचे क्षेत्र का गौरव बढ़ाया है। केन्द्रीय विद्यालय संगठन, भोपाल क्षेत्र द्वारा आयोजित क्षेत्रीय खेलकूद प्रतियोगिता में वारुणी ने शानदार प्रदर्शन करते हुए सीनियर अंडर-17 श्रेणी के लिए राष्ट्रीय खो-खो प्रतियोगिता में चयन हासिल किया है।

वारुणी रावत, कक्षा आठवीं की मेधावी छात्रा हैं और उनके पिता श्री भरत सिंह रावत ने भी उनकी इस उपलब्धि पर गर्व व्यक्त किया है। विद्यालय परिवार में खुशी की लहर दौड़ गई जब वारुणी के राष्ट्रीय स्तर पर चयन की घोषणा हुई। विद्यालय के प्राचार्य श्री मदन मोहन कटियार ने वारुणी को पुष्पगुच्छ भेंट कर सम्मानित किया और उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की। साथ ही समस्त स्टाफ सदस्यों और विद्यार्थियों ने तालियों की गड़गड़ाहट के साथ वारुणी का स्वागत किया।

प्राचार्य श्री कटियार ने इस अवसर पर कहा कि वारुणी की यह सफलता मेहनत, अनुशासन और लगन का परिणाम है। उन्होंने अन्य छात्रों को भी प्रेरणा लेते हुए अपने पसंदीदा क्षेत्रों में उत्कृष्टता प्राप्त करने का संदेश दिया। विद्यालय की खेल शिक्षक टीम ने भी वारुणी को निरंतर प्रशिक्षण और मार्गदर्शन प्रदान किया, जिससे उनके खेल कौशल में निरंतर निखार आया।

वारुणी रावत ने अपने चयन पर प्रसन्नता व्यक्त करते हुए कहा कि यह सफलता उनके माता-पिता, शिक्षकों और प्रशिक्षकों के आशीर्वाद व सहयोग का परिणाम है। उन्होंने आगे कहा कि वे राष्ट्रीय प्रतियोगिता में भी अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन कर विद्यालय एवं क्षेत्र का नाम और ऊँचा करेंगी।

आमला क्षेत्रवासियों ने भी वारुणी की इस उपलब्धि पर गर्व जताते हुए उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की है। आगामी राष्ट्रीय खो-खो प्रतियोगिता में वारुणी रावत की सहभागिता आमला के लिए एक गौरवपूर्ण अवसर होगा।

news portal development company in india
marketmystique
Recent Posts