Janta darbar24 एडिटर इन चीफ जितेंद्र कुमार
मुलताई पुलिस को बड़ी सफलता: वर्षभर से फरार चल रहे दुष्कर्म के आरोपी को किया गिरफ्तार
ड्रोन से निगरानी कर पुलिस ने आरोपी को घर की पिछली दीवार से दबोचा, न्यायालय में किया गया पेश
बैतूल – जिले की मुलताई पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है। एक वर्ष से फरार चल रहे गंभीर अपराध के आरोपी को पुलिस ने तकनीकी संसाधनों और सटीक रणनीति के माध्यम से गिरफ्तार कर लिया है। मामला 27 जून 2024 को दर्ज हुआ था, जब एक महिला ने आरोपी अमित पिता पंचम मालवीय (उम्र 27 वर्ष), निवासी मैगजीन कॉलोनी, पाथाखेड़ा, थाना सारणी, के खिलाफ थाना मुलताई में मारपीट, धमकी और बलात्कार का आरोप लगाते हुए प्राथमिकी दर्ज कराई थी।
पीड़िता की शिकायत पर आरोपी के विरुद्ध अपराध क्रमांक 562/24 अंतर्गत धारा 323, 365, 376(2)(एन), 506 भादंवि के तहत मामला दर्ज कर पुलिस ने विवेचना प्रारंभ की थी। लेकिन घटना के बाद से ही आरोपी लगातार फरार चल रहा था। पुलिस ने उसके संभावित ठिकानों पर दबिश दी, मुखबिर लगाए, किंतु कोई ठोस सफलता नहीं मिल सकी।
ड्रोन और रणनीति से हुई गिरफ्तारी
आरोपी की गिरफ्तारी के लिए पुलिस अधीक्षक श्री निश्चल एन. झारिया ने ₹3000 का इनाम घोषित किया था। अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्रीमती कमला जोशी एवं एसडीओपी मुलताई श्री एस.के. सिंह के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी मुलताई निरीक्षक देवकरण डेहरिया के नेतृत्व में एक विशेष टीम गठित की गई।
जानकारी के अनुसार, गिरफ्तारी के प्रयास के दौरान आरोपी दो बार पुलिस को चकमा देकर झाड़ियों में छिपकर फरार हो गया था। लेकिन 29 अप्रैल 2025 को विश्वसनीय मुखबिर से सूचना मिली कि आरोपी अपने निवास पर मौजूद है। इस पर पुलिस टीम ने आधुनिक तकनीक का प्रयोग करते हुए ड्रोन की मदद से इलाके की निगरानी की और आरोपी के घर की पिछली बाउंड्रीवाल से प्रवेश कर उसे धर दबोचा।
टीम की रही सराहनीय भूमिका
पूरी कार्रवाई में निरीक्षक देवकरण डेहरिया के साथ उप निरीक्षक वंशज श्रीवास्तव (चौकी प्रभारी पाथाखेड़ा), उनि छत्रपाल धुर्वे, उनि मोनिका पटले, आरक्षक प्रिंस अहिरवार, महिला आरक्षक मेघा, आरक्षक सेवाराम, विशाल और सुभाष ने सक्रिय भूमिका निभाई। टीम की सजगता, समन्वय और तकनीकी उपयोग की बदौलत यह सफलता हासिल हुई।
गिरफ्तार आरोपी को 30 अप्रैल 2025 को माननीय न्यायालय में पेश किया गया, जहां से उसे न्यायिक प्रक्रिया के तहत आगे की कार्यवाही के लिए भेजा गया है।
यह सफलता न केवल पुलिस की सतर्कता और तकनीकी दक्षता का प्रमाण है, बल्कि यह भी दर्शाता है कि जिले में कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए प्रशासन पूरी तरह सजग है।
जारीकर्ता: PRO, पुलिस बैतूल