पैराडाइज स्कूल की छात्रा रोशनी सिंह ने दसवीं में किया शानदार प्रदर्शन
500 में से 435 अंक अर्जित कर प्राप्त किया प्रथम स्थान, पूरे नगर को किया गौरवान्वित

Janta darbar24 आमला से कमलेश माकोड़े की रिपोर्ट

पैराडाइज स्कूल की छात्रा रोशनी सिंह ने दसवीं में किया शानदार प्रदर्शन
500 में से 435 अंक अर्जित कर प्राप्त किया प्रथम स्थान, पूरे नगर को किया गौरवान्वित

आमला। माध्यमिक शिक्षा मंडल द्वारा कक्षा 10वीं का परीक्षा परिणाम घोषित होते ही विद्यार्थियों में खुशी की लहर दौड़ गई। आमला के पैराडाइज स्कूल की होनहार छात्रा रोशनी सिंह, पिता श्री शिव पूजन सिंह (आरपीएफ सब-इंस्पेक्टर) एवं माता श्रीमती सविता सिंह की पुत्री, ने दसवीं की परीक्षा में शानदार प्रदर्शन करते हुए कुल 500 में से 435 अंक अर्जित किए और विद्यालय में प्रथम स्थान प्राप्त कर अपने माता-पिता, स्कूल और नगर का नाम रोशन किया।

रिजल्ट घोषित होते ही रोशनी के घर में जश्न का माहौल बन गया। स्कूल के शिक्षकों, परिजनों और मित्रों सहित क्षेत्र के अनेक गणमान्य नागरिकों ने उन्हें इस शानदार उपलब्धि पर बधाई और शुभकामनाएं दीं।

विद्यालय परिवार ने भी रोशनी को इस उपलब्धि के लिए सम्मानित किया और उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की।
साई स्पोर्ट्स संस्था के सदस्यगण—पद्मिनी भूमरकर, निक्की कावड़कर, पवन मिश्रा, पियूष यादव, संदीप मौसेड़े, दीपांशु डोंगरे, पवन मौखेड़े, हौलेश मोखेड़े सहित सभी ने रोशनी को शुभकामनाएं प्रेषित कीं।

रोशनी की इस उपलब्धि से स्पष्ट है कि समर्पण, अनुशासन और परिश्रम के बल पर कोई भी लक्ष्य प्राप्त किया जा सकता है। रोशनी ने अपनी सफलता का श्रेय माता-पिता, शिक्षकों और अपनी निरंतर मेहनत को दिया है।

यह सफलता अन्य विद्यार्थियों के लिए प्रेरणा का स्रोत बन गई है। नगर में शिक्षा के क्षेत्र में इस प्रकार की उपलब्धियां निश्चित ही गौरव का विषय हैं।

news portal development company in india
marketmystique
Recent Posts