मुलताई अनुसया सेवा संगठन द्वारा विवाह समारोह में वर वधु को पौधा भेट कर दिला रहें पर्यावरण संरक्षण का संकल्प

Janta darbaar 24 _ जितेंद्र कापसे 7414977171

अनुसया सेवा संगठन द्वारा विवाह समारोह में वर वधु को पौधा भेट कर दिला रहें पर्यावरण संरक्षण का संकल्प

बैतूल _ मुलताई अनुसया सेवा संगठन द्वारा पर्यावरण संरक्षण के लिए नगर सहित ग्रामीण क्षेत्रों में प्रति दिन जन मानस को पौधो का महत्व बताकर जागरूक कर रहा है साथ ही इस बारिश में हर परिवार अपने अपने घरों में एक पौधा लगाकर उसे पालने का संकल्प दिला रहे हैं इसी तारतम्य में अनुसया सेवा संगठन के सदस्य सारणी पहुंच एक विवाह समाहरों में श्री मूलचंद भोयरे के सुपुत्र श्री मोहनीश संग रेणुका भोयरे के विवाह में संगठन द्वारा पौधा भेट कर हर शुभ कार्य पर एक पौधा लगाकर पालने का संकल्प दिलाया गया साथ ही विवाह में आए घराती व बारातियो को भी अपने परिवार के हर शुभ कार्य पर एक पौधा लगाकर पालने का संकल्प दिलाया गया इस अवसर पर संगठन के कृष्णा साहू दुर्गेश यादव प्रदीप कुमार साहू प्रशांत जी गोपाल साहू मुन्नालाल साहू दुर्गेश साहू हिमांशु साहू पवन साहू एशवर्य भोयरे सुमीत साहू अलकेश साहू निखिल प्रशांत डोहरे भोयरे नितिन साहू वरुण साहू देव साहू उपस्थित हुए।

news portal development company in india
marketmystique
Recent Posts