छिंदवाड़ा में महिला सेवा दल द्वारा मनाई गई मंगल पाण्डे की जयंती

Janta darbaar 24 Jitendra Kapse

छिंदवाड़ा में महिला सेवा दल द्वारा मनाई गई मंगल पाण्डे की जयंती

छिंदवाड़ा _महिला सेवा दल द्वारा मनाई गई मंगल पाण्डे की जयंती महिला सेवा दल जिला अध्यक्ष शबाना याशमीन खान ने बताया की आज शहीद इस्मारक मे मंगल पाण्डे की जयंती मनाई गई, जो आदमी साहस एवं बलिदान मे साहस को सलाम किया आकांक्षा वर्मा ने बताया की मंगल पाण्डे जी का जन्म 19 जुलाई 1827 मे हुआ एवं 18 अपैल1857 मे उन्हे फांसी दी गई, सिन्धी यादव ने बताया भारती स्वतंत्रता के पहले युद्ध के नायक मंगल पाण्डे ने 34 वी बंगाल लेटिव इन्फेटी रेजीमेंट मे एक सिपाही थे, जिन्होंने 1857 की क्रान्ति मे सबसे महत्वपूर्ण भूमिका निभाई थी उनकी वीरता और देश भक्ति हमे सदैव प्रेरित करती है। शालिका ने बताया कलकता के पास बेरकपुर छालनी मे अंग्रेजी अफसर पर पहली गोली चलाई थी एवं चबी युक्त कारतूश को मुह से कांटने पर इनकार कर दिया, कलकता से जलाद बुलाये गये और परेड ग्राउड मे देश के पहले न्यायक को फॉसी दी गई ‘ आज के कार्यक्रम मे मुख्य रूप से डा. शबाना याशमीन खान, मुन्ना ध्रुवै, आकांक्षा वर्मा, सिन्धू यादव, रशमी धुर्वे, शालिका क डेयाम उपस्थित थे।

news portal development company in india
marketmystique
Recent Posts

कलेक्टर श्री सूर्यवंशी ने आगनवाड़ी और माध्यमिक शाला चीखलार में किया औचक निरीक्षण

बच्चों से पाठ्य पुस्तक के प्रश्न पूछकर शैक्षणिक गुणवत्ता को परखा

सुभाष हायर सेकेंडरी स्कूल परिसर में व्यवस्थाएं सुधारने के निर्देश