गुरु पूर्णिमा के पावन अवसर पर प्रभात पट्टन के ग्राम नए बोरगांव में आज शाम 7.30 बजे से रामलीला की होगी शुरुआत

प्रयागराज यूपी के कलाकारों द्वारा आज 21 जुलाई से 27 जुलाई तक शाम 7.30 बजे से रात्रि 11 बजे तक

Janta darbaar 24 Jitendra Kapse



गुरु पूर्णिमा के पावन अवसर पर प्रभात पट्टन के ग्राम नए बोरगांव में आज शाम 7.30 बजे से रामलीला की होगी शुरुआत

प्रयागराज यूपी के कलाकारों द्वारा आज 21 जुलाई से 27 जुलाई तक शाम 7.30 बजे से रात्रि 11 बजे तक होगा आयोजन

बैतूल _मुलताई के प्रभात पट्टन ब्लाक अंतर्गत आने वाले ग्राम नए बोरगांव में गुरु पूर्णिमा के पावन अवसर पर ग्राम नए बोरगांव सहित क्षेत्र के सुख शांति समृद्धि एवं खुशहाली के लिए 21 जुलाई आज शाम 7:30 बजे से रामलीला का मंचन प्रारंभ होने जा रहा है, बताया जा रहा है कि जिसमें भगवान राम जी के जीवन पर रामलीला की शुरुआत होगी, जिसमें हर तरह-तरह की झांकियां दिखाई जाएगी तथा राम  राम जन्मोत्सव, सीता स्वयंवर एवं राम वनवास से लेकर रावण वध तक के पुरी रामलीला दिखाई जाएगी, श्री रामकथा रामलीला महोत्सव दि. 21 से 27 जुलाई 2024 तक चलेगी, लीला बिहारी भगवान श्रीरामचन्द्र जी की कृपा से टिन सेट मंगल भवन नया बोरगाँव एवं क्षेत्र के आध्यात्मिक वातावरण हेतु, श्रीराम लीला संस्कृति जन जागरण एवं श्रीराम चरित मानस प्रबंधन मंडल द्वारा 8 दिवसीय श्री रामकथा रामलीला का भव्य आयोजन किया जा रहा है। जिसमे सभी धर्म प्रेमी बंधुओं से अनुरोध है कि अधिक से अधिक संख्या में पधारकर धर्म लाभ प्राप्त करें। व यह कार्यक्रम आप सभी के सहयोग से ही सन्पन्न किया जा रहा है। तथा इस कार्यक्रम में आकर हमारा उत्साह वर्धन करें।


समय : प्रतिदिन शाम 07.30 बजे से रात्रि 11.00 बजे तक ।
* कार्यक्रम स्थल
टिन सेट मंगल भवन नया बोरगाँव
महंतः श्री पं. वीरेन्द्र दुबे (प्रयाग उ.प्र.) 8817624142, 7388621885

आपके दिये हुये दान से रामलीला मंडल के समस्त खर्चे वहन होते है।

आयोजक – समस्त ग्रामवासीगण नया बोरगाँव एवं समस्त क्षेत्रवासीगण, सभी ग्राम आश्रम क्षेत्र वासियों से ग्राम वासियों ने आग्रह किया है कि सभी अधिक से अधिक संख्या में आए एवं भगवान राम लीला देखे एवं सहयोग प्रदान करें.

news portal development company in india
marketmystique
Recent Posts