गर्भवती महिलाओं की सोनोग्राफी पर प्राइवेट सोनोग्राफी संस्थाओं को मिलेगा 500 रूपए मानदेय_ डॉ.रविकांत उईके

Janta darbaar 24 Jitendra Kapse

बैतूल

गर्भवती महिलाओं की सोनोग्राफी पर प्राइवेट सोनोग्राफी संस्थाओं को मिलेगा 500 रूपए मानदेय_ डॉ.रविकांत उईके

बैतूल _जिले के मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी कार्यालय के सभाकक्ष में बुधवार को निजी सोनोग्राफी संचालकों की बैठक आयोजित की गई। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ.रविकांत उइके ने बताया कि शासकीय संस्थाओं से रेफर गर्भवती महिलाओं की सोनोग्राफी किए जाने पर पीसीपीएनडीटी एक्ट अंतर्गत पंजीकृत निजी सोनोग्राफी संस्थाओं को शासन द्वारा 500 रूपए प्रति सोनोग्राफी के मान से दिया जाएगा। उन्होंने बताया कि सोनोग्राफी सेंटरों को सोनोग्राफी की संख्या अनुरूप बिल मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी को प्रत्येक माह की 5 तारीख तक निर्धारित प्रारूप में प्रस्तुत करना होगा।
बैठक में सिविल सर्जन डॉ.अशोक बारंगा, जिला स्वास्थ्य अधिकारी डॉ.राजेश परिहार, प्रभारी जिला टीकाकरण अधिकारी प्रांजल उपाध्याय, डीपीएम डॉ.विनोद शाक्य एवं निजी सोनोग्राफी सेंटर के संचालक नोवल हॉस्पिटल, गजानंद सोनोग्राफी सेंटर, सिंग सोनोग्राफी सेंटर, कुपार हॉस्पिटल, चौहान हॉस्पिटल, राठी हॉस्पिटल, पाढर हॉस्पिटल, आशीर्वाद नर्सिंग होम, अनंत सोनोग्राफी सेंटर उपस्थित रहे।

news portal development company in india
marketmystique