बैतूल_लक्ज़री कार टाटा सफ़ारी से हो रही थी गौवश तस्करी पुलिस एवं राष्ट्रीय हिन्दू सेना ने पकड़ी

जनता दरबार 24 जितेंद्र कापसे

*लक्ज़री कार टाटा सफ़ारी से हो रही थी गौवश तस्करी पुलिस एवं राष्ट्रीय हिन्दू सेना ने पकड़ी*


*ताप्ती के जंगल से तस्करों व्दारा महाराष्ट्र कतल्खाने काटने के लिए ले जाने के लिए भरे जा रहें थे गोवंश*


*लक्ज़री कार की पिछली सीटें निकल कर काँचों को काली फ़िल्म लगातार करते थे तस्करी*


बैतूल – विभाग अध्यक्ष दीपक कोसे ने बताया कि रात्रि क़रीब 11 बजें संगठन के प्रदेश संयोजक पवन मालवीय को सुचना प्राप्त हुई थी की एक सफ़ेद कलर की लक्ज़री कार में ताप्ती घाट के घने जंगल से गोवंश को भर कर महाराष्ट्र कत्लखाने काटने के लिए ले जाने का कार्य हो रहा है तभी प्रदेश संयोजक पवन मालवीय ने तस्करी की सुचना कोतवाली टिआई श्री देवकरण डेहरियाँ एवं खेड़ी चोकी प्रभारी इरफ़ान क़ुरैशी को दिए जिन्होंने तत्काल सुचना को गंभीरता से लेते हुए गोवंश तस्करों एवं गोवंश से भरी गाड़ी को पकड़ने के लिए सक्रिय हुए और ताप्ती घाट के लिए पुलिस बल के साथ राष्ट्रीय हिन्दू सेना सदस्य रवाना हुए*


*नगर महामंत्री बिटू गोयल ने बताया कि- ताप्ती नदी के किनारे के जंगल ग्राम सराड के पास से गोवंश को महाराष्ट्र पहुँचाने वाले वाहन को संगठन एवं पुलिस ने मिलकर पकड़ा है सवारी लक्ज़री कार टाटा सफ़ारी है गाड़ी क्रमांक MP.20.CA.2510 में गो तस्करों व्दारा कुर्ता पूर्व रसियों से मुँह पैरों को बाध कर गोवंश को सराड निवासी(अजय अज्जू नागले पिता भदू नागले )और उसके अन्य (5) साथियों के व्दारा लक्ज़री वाहन में भरा जा रहा था तभी मोके पर ही पुलिस प्रशासन एवं संगठन के पदाधिकारी पहुँचे घेराबंदी कर वाहन को पकड़ने में सफलता हासिल की है पुलिस एवं संगठन के पदाधिकारियों को आते देख गो तस्करी का मुख्य आरोपी अज्जू व उसके अन्य साथी रात्रि में अंधेरे का फ़ायदा उठाकर भाग निकले जिनकी पुलिस तलाश कर रही है*
*प्रखंड मंत्री अरविंद मासोदकर ने बताया कि- लक्ज़री कार के पास जाकर देखा तो कार की अंदर की चारों सीटों को निकाल कर तस्करों ने (2) नग गोवंश को कार में भर चुके थे अन्य गोवंश को जंगल की झाड़ियों में बेरहमी से चारों पैरों को रसियों से बांध कर गाड़ी मे के उद्देश्य से रखे हुए थे गाड़ी के पुरे काँचों को काली फ़िल्म लगाकर गो तस्करों रखा था जिसमें गाड़ी के अंदर क्या भरा हुआ है किसी को नहीं पता ना लग सके गाड़ी को पुलिस ने अपने क़ब्ज़े में ले लिया गया है वहीं गोवंश को झाडेगाव स्थित त्रिवेणी गौ शाला में संगठन के सदस्यों के सहयोग से पहुँचाया गया है जिनका डाक्टरों व्दारा उपचार किया गया है*


*प्रदेश अध्यक्ष दीपक मालवीय ने बताया कि- गोवंश तस्करी में पकड़ाई गाड़ी ओर गो तस्करों के मामले को संगठन के पदाधिकारी ने बैतूल पुलिस अधीक्षक श्री निश्चल जी झारियाँ के संज्ञान में डाला है ज़िपर गो तस्करी में शामिल सभी लोगों पर एफ़आइआर,और बैतूल से लेकर महाराष्ट्र तक के गो तस्करों जुड़े लोगों पर कार्रवाई व गाड़ी राजसात की पुलिस अधीक्षक ने बात की है*
*मौक़े पर उपस्थित पुलिस विभाग- खेड़ी चोकी प्रभारी एसाई इरफ़ान क़ुरैशी,आरक्षक रोहित जी*
*उपस्थित पदाधिकारी- प्राप्त सह संगठन मंत्री राजकुमार शेमकर,विभाग युवा संगठन मंत्री गगाधर रफ़्तार, युवा ज़िला संयोजक अमित यादव, उपस्थित रहे*

news portal development company in india
marketmystique