मुलताई _ कॉलेज की छात्राओं पेश की ईमानदारी की मिसाल

नगद और सोने के जेवर से भरा बैग पुलिस को सौंपा

Janta darbar 24 Jitendra Kapse



👉कॉलेज की छात्राओं पेश की ईमानदारी की मिसाल।

👉नगद और सोने के जेवर से भरा बैग पुलिस को सौंपा।

मुलताई_ नगर के रेल्वे स्टेशन की सीढ़ी पर कॉलेज से आ रही दो छात्राओं को एक लेडीज बैग पड़ा दिखाई दिया,जिसे लेने कोई नहीं पहुंचा तो दोनो छात्राओं ने उक्त बैग को थाना लाकर पुलिस को सौंप दिया।
जिसमे कुछ नगद राशि सहित सोने के जेवर कीमत एक लाख रुपए के लगभग पाई गई,वही बैग में दो पेन ड्राइव भी प्राप्त हुई थी।
जिसके आधार पर पुलिस द्वारा बैग के वास्तविक मालिक को ढूंढ निकाला गया,जिसे थाना बुलाकर कॉलेज की छात्राओं के समक्ष  सौंप दिया गया।
एस आई छत्रपाल धुर्वे ने बताया कि पिछले शुक्रवार नगर के सरकारी कॉलेज में अध्यनरत  अंजली कावडे और रितु टेकाम को रेल्वे स्टेशन की सीढ़ी पर एक बैग मिला था,दोनो छात्राओं ने ईमानदारी की मिसाल पेश करते हुए बैग को थाना लाकर पुलिस को सौंप दिया था।
बैग से मिली पेन ड्राइव की जांच पड़ताल कर जवलखेड़ा निवासी किरण पति वीरेंद्र डोंगरदीय नामक महिला को थाना बुलाकर दोनो छात्रओ के समक्ष बैग में मिले नगदी और सोने के जेवर सहित पेन ड्राइव  सौंप दी गई।
वही कॉलेज की छात्राओं द्वारा पेश की गई ईमानदारी की पुलिस द्वारा प्रशंसा कर उनके उज्जवल भविष्य की कामना की गई।

news portal development company in india
marketmystique