छिंदवाड़ा _कांग्रेस सेवादल द्वारा शहीद स्मारक पर
झंडावंदन कर शहीदों को याद किया

Janta darbaar 24 Jitendra Kapse

कांग्रेस सेवादल द्वारा शहीद स्मारक पर
झंडावंदन कर शहीदों को याद किया

छिन्दवाड़ा :- जिला कांग्रेस सेवादल के अध्यक्ष सुरेश कपाले ने बताया कि  आज कांग्रेस सेवादल के द्वारा शहीद स्मारक पर माह के अंतिम रविवार 25 अगस्त 2024 को परंपरा अनुसार देश की स्वतंत्रता पर अपने प्राण निछावर करने वाले शहीदों को याद करने के उद्देश्य से झंडा वंदन किया गया । इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में जिला कांग्रेस सेवादल के हेमंत सिंह राजपूत, झुग्गी झोपड़ी प्रकोष्ठ के जिला अध्यक्ष फिरोज खान, प्रशांत डोंगरे उपस्थित थे । कपाले ने आगे बताया कि झंडावंदन की परंपरा लगभग 100 साल पुरानी है और यह परंपरा देश के देश के राष्ट्रपिता महात्मा गांधी जी के द्वारा स्वतंत्रता के पूर्व प्रारंभ की गयी थी ।उसी परंपरा का निर्वाह आज कांग्रेस सेवादल के द्वारा किया जा रहा है। इस अवसर पर कांग्रेस सेवादल के एवं महिला कांग्रेस सेवादल के एवं कांग्रेस सेवादल यंग ब्रिग्रेड के सैकड़ों पदाधिकारी उपस्थित रहे जिसमें सर्व श्री सुरेश कपाले, फिरोज खान, अर्जुन बघेल,  रमेश बेले, डॉ. शबाना यास्मीन, हेम बाबू राजपूत, शेषराव उइके, देशराज बारसकर, रवि खेलवाड़ी, राजेश धुर्वे, गजानंद खेरकर, जाकिर खान, सीमा शुक्ला, सिंधु यादव, अर्चना करमेले, कन्हैया सिंगोनिया, सैयद शहनवाज अली सहित अनेक पदाधिकारी उपस्थित थे।

कांग्रेस सेवादल के संस्थापक डॉ. हार्डिकर की पुण्यतिथि पर दी जायेगी श्रद्धांजली अर्पित

छिंदवाड़ा – जिला कांग्रेस सेवादल के अध्यक्ष सुरेश कपाले ने बताया कि 26 अगस्त को कांग्रेस सेवादल के संस्थापक युग पुरूष डॉ. एन.एस. हार्डिकर जी की पुण्यतिथि के अवसर पर कांग्रेस कार्यालय में दोपहर 1 बजे उनकी प्रतिमा पर माल्यार्पण कर श्रद्धांजली अर्पित की जायेगी । इस अवसर पर कांग्रेस सेवादल, महिला कांग्रेस सेवादल,  कांग्रेस  सेवादल  यंग बिग्रेड के पदाधिकारी अनिवार्य रूप से उपस्थित रहेंगे।

news portal development company in india
marketmystique